होम्योपैथिक डॉक्टर साहब,
जड़ से जादू कर जाते है।
ठीक हो जड़ से मर्ज आपका ,
अगर ढंग से दवा आप खाते हैं ।
हम छोटी सी मीठी गोली से ,
बड़े और कड़वे दुख दर्द भगाते है।
लगता है जो सबको असंभव,
उसको भी संभव कर जाते है।
मैं आशा और विश्वास हूँ उनकी ,
ठीक होने की जो आशा खो देते हैं।
सच है कि सबसे ज्यादा चमत्कार,
हमारी होम्योपैथी मे ही होते है।
लगा नही हाथों में होता,
बेगुनाह लोगों का खुन है।
कम है बेशक पैसा भैया ,
ज्यादा दिल को सुकून है।
सब अपना खयाल रखना
क्योंकि मौसम बदल रहा है,
कर रहा हूँ मैं भी प्रैक्टिस,
अब माहौल भी बदल रहा है।
…..✍️ डॉ गिरिराज सिंह